तलवार का नहीं, आज शिक्षा का है युग : कैप्टन विजय शंकर

— राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बोले कई पूर्व आइएएस व डॉक्टरसंवाददाता,पटना अब तीर और तलवार का युग नहीं है. आज शिक्षा का दौर है. आज न महाराणा प्रताप का युग है, न वीर कुंवर सिंह का. हमे अपनी सोच बदलनी होगी. इसलिए अखिल भारतीय राजपूत एकता मिशन ने वीर कुंवर सिंह शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 10:05 PM

— राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बोले कई पूर्व आइएएस व डॉक्टरसंवाददाता,पटना अब तीर और तलवार का युग नहीं है. आज शिक्षा का दौर है. आज न महाराणा प्रताप का युग है, न वीर कुंवर सिंह का. हमे अपनी सोच बदलनी होगी. इसलिए अखिल भारतीय राजपूत एकता मिशन ने वीर कुंवर सिंह शिक्षा निधि का गठन किया है. इस निधि से राजपूत समाज के बच्चों को शिक्षा की सुविधाएं दी जायेंगी. ये बातें रविवार को प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ कैप्टन विजय शंकर सिंह ने कहीं. वह तारामंडल सभागार में अखिल भारतीय राजपूत एकता मिशन के ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. समाज सेविका रश्मि सिंह ने कहा कि आज राजपूत समाज को सही नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने समाज में कामकाजी महिलाओं की संख्या घटने पर चिंता जतायी और उनसे जॉब में आने की अपील की. इतिहासकार डॉ भगवान सिंह ने कहा कि युवा सबके विचार को सुने, लेकिन कोई भी काम निरपेक्ष हो कर करे. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शांति सिंह ने कहा कि राजपूत समाज बिखर गया है. इसे एक होने की जरूरत है. सेमिनार में महाराजा हरि सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी विमल कीर्ति सिंह, पूर्व मुख्य न्यायाधीश यूपी सिंह, एसके सिंह, मुसाफिर सिंह, अजीत आनंद सिंह, गुरु प्रसाद सिंह, डॉ सुनील सिंह, डॉ जीतेंद्र प्रसाद सिंह और डॉ एलवी सिंह ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. सेमिनार में मिशन की स्मारिका का विमोचन भी किया गया. सेमिनार का उद्घाटन सांसद दिग्विजिय सिंह को करना था, लेकिन वे नहीं आ सके . साथ ही पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह भी नहीं पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version