बेली रोड फ्लाइओवर का उद्घाटन कल, होगा परिचालन शुरू
पथ निर्माण मंत्री ने फ्लाइओवर का लिया जायजासंवाददाता,पटनाबेली रोड पर राज्य का सबसे लंबा फोर लेन का फ्लाइ ओवर का 21 जुलाई को उद्घाटन होगा. फ्लाइओवर का उद्घाटन होने के साथ परिचालन शुरू हो जायेगा. रविवार को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने फ्लाइ ओवर का जायजा लिया. उनके साथ पथ […]
पथ निर्माण मंत्री ने फ्लाइओवर का लिया जायजासंवाददाता,पटनाबेली रोड पर राज्य का सबसे लंबा फोर लेन का फ्लाइ ओवर का 21 जुलाई को उद्घाटन होगा. फ्लाइओवर का उद्घाटन होने के साथ परिचालन शुरू हो जायेगा. रविवार को पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने फ्लाइ ओवर का जायजा लिया. उनके साथ पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह समेत राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित थे. मंत्री ने अधिकारियों से फ्लाइ ओवर पर काम पूरा होने के बारे में जानकारी ली. राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने बताया कि बेली रोड में फ्लाइ ओवर का उद्घाटन मंगलवार को साढ़े ग्यारह बजे होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फ्लाइ ओवर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद फ्लाइ ओवर पर परिचालन शुरू होगा. निगम के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइ ओवर पर बिटुमिनस का काम बाकी है. इसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा. पिछले सप्ताह लगातार बारिश के कारण बिटुमिनस का काम पूरा नहीं हो पाया. फ्लाइ ओवर पर दो लेन बंद कर उस पर काम पूरा किया जायेगा. फिर दूसरे लेन को बंद कर काम पूरा होगा. फ्लाइ ओवर को चालू करने के लिए पूरब में जे.डी.वीमेंस कॉलेज के पास एप्रोच रोड बनाने का काम तेजी से चल रहा है. एप्रोच रोड बनाने का 21 जुलाई से पहले कर लिया जायेगा. इस वजह से बेली रोड में जे.डी.वीमेंस कॉलेज से आगे परिचालन रोक दिया गया है. पश्चिम में जगदेव मोड़ से आगे फ्लाइ ओवर जहां उतर रहा है वहां एप्रोच रोड तैयार है.