जंकशन पर आ गया नया प्रिंटर
– 16 जुलाई को प्रभात खबर ने छापी थी खबरपटना. पटना जंकशन के आरक्षण प्रिंटर मशीन खराब होने से आये दिन यात्रियों और रेल कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर जुलाई महीने से यह समस्या और अधिक बढ़ गई है. प्रिंटर खराब होने से आये दिन यात्री हंगामा भी करते थे. […]
– 16 जुलाई को प्रभात खबर ने छापी थी खबरपटना. पटना जंकशन के आरक्षण प्रिंटर मशीन खराब होने से आये दिन यात्रियों और रेल कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर जुलाई महीने से यह समस्या और अधिक बढ़ गई है. प्रिंटर खराब होने से आये दिन यात्री हंगामा भी करते थे. यात्रियों को टिकट बुक कराने में हो रही परेशानी और खराब प्रिंटर को लेकर प्रभात खबर ने 16 जुलाई को प्रिंटर खराब: सिर्फ 4 काउंटर खुले शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद रेलवे अधिकारियों की नींद खुली. इसके बाद पहले चरण में 6 नया प्रिंटर मशीन लगाया गया है. दूसरे चरण में बाकी काउंटरों पर नया प्रिंटर लगाया जायेगा. पूर्व मध्य रेलवे के हेड ऑफिस हाजीपुर से नये प्रिंटर मशीन भेजने का क्रम जारी है.