22 को कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे नीतीश
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जुलाई को फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्स देंगे. जदयू का विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होगा. 100 विधानसभा क्षेत्रों में 20 जुलाई से 23 जुलाई तक सम्मेलन हो जायेगा. वहीं, 26 जुलाई को जमालपुर व सूर्यगढ़ा […]
वहीं, 26 जुलाई को जमालपुर व सूर्यगढ़ा विस क्षेत्र में सम्मेलन होगा. दूसरे चरण में पहले दिन जदयू की 18 टीम 36 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. पार्टी के सांसद, विधायक-विधान पार्षद समेत कई मंत्री विधानसभा वार सम्मेलन करेंगे. पहले चरण में 13-16 जुलाई तक 143 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन हो चुका है. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फुलवारीशरीफ में है.
यहां से खाद्य उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक विधायक हैं.
मंत्री बैद्यनाथ सहनी व विधान पार्षद विजय मिश्र जाले व केवटी, मंत्री मनोज कुमार व जदयू के अभियान प्रभारी सतीश कुमार गायघाट व औराई, सांसद रामनाथ ठाकुर गोरैयाकोठी व महाराजगंज, मंत्री रामलषण राम रमण बनियापुर व तरैया, मंत्री विजय कुमार चौधरी हसनपुर व अलौली, मंत्री राजीव रंजन सिंह व सांसद गुलाम रसूल बलियावी मुंगेर व तारापुर, सांसद कहकशां परवीन धोरैया व बांका में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. मंत्री दामोदर रावत व सांसद कौशलेंद्र कुमार हिलसा व बिहारशरीफ, प्रदेश अध्यक्ष व चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी मनेर व दानापुर, मंत्री रामधनी सिंह व रुदल राय बक्सर व डुमरांव, सांसद अली अनवर अंसारी व मंत्री जय कुमार सिंह ओबरा व नवीनगर, मंत्री श्याम रजक व विनोद प्रसाद यादव रजाैली व हिसुआ और मंत्री श्रवण कुमार कुर्था व अरवल सम्मेलन करेंगे.