पटना: केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री सह बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार ने सोमवार को कहा है कि एनडीए जनता का गंठबंधन है और यह सच्च गंठबंधन है जबकि लालू-नीतीश का गंठबंधन फरेब, धोखाधड़ी, झूठ और जंगलराज का गंठबंधन है. केंद्रीय मंत्री राजधानी स्थित एसके पुरी में आज भाजपा, राजग के क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा व एनडीए मिलकर दो स्तर में यहां चुनाव अभियान चलाएंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजग के कार्यकर्ता एकजुट होकर सूबे के 48 हजार गांवों व सभी बूथ तक जाएंगे. बिहार के सामने अब लालू, नीतीश कोई प्रश्न नहीं है बल्कि सवाल बिहार के विकास, अमन- चैन, खेती-किसानी, उद्योग व बेरोजगारी का है. अनंत कुमार ने कहा, शरद यादव जदयू-राजद के आपसी झगड़े को निबटाने मे जुटे हैं. उन्होंने कहा कि शरद यादव दोनों दलो के गठबंधन को मुद्दा बनाने का व्यर्थ का प्रयास कर रहे है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि इस बार वह एनडीए को समर्थन करेगी.
गौर हो कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कार्यालय के अतिरिक्त स्थानीय बोरिंग रोड इलाके के श्रीएसके पुरी में कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस कार्यालय से पटना और आसपास के इलाके में चुनाव प्रचार अभियान की गतिविधियां संचालित की जायेंगी. इस तरह का कार्यालय मुजफ्फरपुर, सुपौल व बेगुसराय में खोला जाएगा.
इसके साथ ही अनंत कुमार आज शाम में मुजफ्फरपुर जायेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन व रैली स्थल का मुआयना करेंगे. इसके बाद अनंत कुमार सुपौल के लिए रवाना होंगे. यहां वे 21 जुलाई को क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. 22 जुलाई को बेगूसराय में एनडीए का क्षेत्रीय कार्यालय का वह उद्घाटन करेंगे.