सवालों के घेरे में बेउर जेल की सुरक्षा, फरार हो सकते है आतंकी
पटना: बेऊर जेल की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है. पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि बेऊर जेल में बंद आतंकी यहां से भागने की फिराक में जुट गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बेऊर जेल में बंद आतंकी इंडियन मुजाहिदीन(आइएम) के यासीन भटकल के संपर्क में हो सकते […]
पटना: बेऊर जेल की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है. पुलिस मुख्यालय को सौंपी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि बेऊर जेल में बंद आतंकी यहां से भागने की फिराक में जुट गये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बेऊर जेल में बंद आतंकी इंडियन मुजाहिदीन(आइएम) के यासीन भटकल के संपर्क में हो सकते हैं. वे कभी भी उसकी मदद से जेल से फरार हो सकते हैं. पटना पुलिस को स्पेशल ब्रांच की ओर से दी गई इस जानकारी के बाद से बेऊर जेल समेत अन्य जेलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक आतंकियों के लिए बेऊर जेल की सिक्योरिटी से लेकर कोर्ट में इनकी पेशी के दौरान विशेष चौकसी बरते जाने का आदेश भी दिया गया है. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. दो दिन पहले पटना पुलिस को मिले इस लेटर के बाद एसएसपी विकास वैभव ने भी इन लोगों की अतिरिक्त सुरक्षा के संबंध में निर्देश दिया है.
स्पेशल ब्रांच की ओर से भेजे गये लेटर में यह साफ लिखा है इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल जो हैदराबाद जेल में बंद है, उसका कनेक्शन एसआइएसआइ के लोगों से हो गया है. इसका दावा भटकल ने किया था और वह उनकी मदद से जेल से आजाद हो सकता है. ऐसे में बिहार के जेलों में भी बंद आतंकी भटकल के संपर्कमें हो सकते हैं और वे भी इसकी मदद से जेल से भाग सकते हैं.