वाम दलों का बिहार बंद आज

संवाददाता, पटनाराज्य सरकार और केंद्र सरकार के विरोध में वाम दलों ने मंगलवार को बिहार बंद बुलाया है. इसमें शामिल होने के लिए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पटना पहुंच गये हैं. सोमवार को भाकपा माले, माकपा और भाकपा के नेताओं ने पटना में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को बंद का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

संवाददाता, पटनाराज्य सरकार और केंद्र सरकार के विरोध में वाम दलों ने मंगलवार को बिहार बंद बुलाया है. इसमें शामिल होने के लिए भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पटना पहुंच गये हैं. सोमवार को भाकपा माले, माकपा और भाकपा के नेताओं ने पटना में विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को बंद का समर्थन करने की अपील की. आइसा-इनौस कार्यकर्ताओं ने जीप से प्रचार किया और शाम में नुक्कड़ सभाएं की. माकपा के पटना जिला कमेटी ने प्रदेश कार्यालय से बिहार बंद को सफल बनाने के लिए मशाल जुलूस निकाला, जो पटना जंकशन गोलंबर के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा को माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने संबोधित किया. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि कल बिहार बंद ऐतिहासिक होगा. इसमें केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा दिखेगा़ बंद में भाकपा, माकपा, भाकपा माले सहित राज्य के लगभग सभी वाम दल शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version