भाजपा शासित राज्यों में बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री : कहकशां परवीन
पटना . राज्यसभा सांसद सह जदयू की वरिष्ठ नेता कहकशां परवीन ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. वहां सत्ता में बैठे लोग अपना घर भरने का काम कर रहे हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के पीए द्वारा एक डॉक्टर से घूस मांगने की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. […]
पटना . राज्यसभा सांसद सह जदयू की वरिष्ठ नेता कहकशां परवीन ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. वहां सत्ता में बैठे लोग अपना घर भरने का काम कर रहे हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के पीए द्वारा एक डॉक्टर से घूस मांगने की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है. भाजपा के दूसरे प्रदेशों में इस प्रकार की घटनाएं पहले से ही मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. चारों ओर भ्रष्टाचार का कोहराम मचाने वाली भाजपा इन दिनों बिहार में अपना चुनावी महा अभियान चला रही है. क्या बिहार में भी भ्रष्टाचार भुगतने के लिए जनता उन्हें वोट करेगी? जदयू सांसद ने कहा कि अभी तक लोग मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले व डीमेट घोटाला और इससे करीब 50 लोगों के संदेहास्पद स्थिति में मौत की खबर सुन रहे थे. राजस्थान की मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र व गोवा के मंत्रियों के घोटालों व फर्जीवाड़ों की कहानी सुन रहे थे. अब इसमें झारखंड का किस्सा सामने आया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह को एक डॉक्टर से घूस मांगने के आरोप में हटाया गया है. विपक्षी दलों का आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री की भी इसमें संलिप्तता हो सकती है. इसके बाद भी उन्हें हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. झारखंड में भी भ्रष्टाचार की गंगा बही हुई है, जिसमें सत्ता में शामिल अधिकांश लोग डूबकी लगा रहे हैं.