अहंकार,भ्रष्टाचार व अपराध की पार्टी है भाजपा : शक्ति
त्रअहंकार,भ्रष्टाचार व अपराध की पार्टी है भाजपा : शक्ति : पटना. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि भाजपा अहंकार, भ्रष्टाचार और अपराध की पार्टी है. किसी भी व्यक्ति को अहंकार देखना है तो प्रधानमंत्री के कार्यालय में देखे. अपराध देखना है तो झारखंड और भ्रष्टाचार का तांडव देखना है तो मध्यप्रदेश में जाकर […]
त्रअहंकार,भ्रष्टाचार व अपराध की पार्टी है भाजपा : शक्ति : पटना. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि भाजपा अहंकार, भ्रष्टाचार और अपराध की पार्टी है. किसी भी व्यक्ति को अहंकार देखना है तो प्रधानमंत्री के कार्यालय में देखे. अपराध देखना है तो झारखंड और भ्रष्टाचार का तांडव देखना है तो मध्यप्रदेश में जाकर देखना चाहिए. व्यापमं से लेकर ललित गेट का पर्याय बन गयी है भाजपा. जंगलराज का राग अलापनेवाली भाजपा नेता सुशील मोदी व नंद किशोर यादव को यह बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय मंत्रियों का क्या वजूद है. मंत्रियों पर किस तरह का पहरा बैठाया गया है. किसी भी मंत्री को स्वतंत्र निर्णय लेने की आजादी नहीं है. भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड सरकार डूबी हुई है. स्वास्थ्य मंत्री का निजी सचिव ही डॉक्टर से घूस रहा है. मध्यप्रदेश में व्यापमं से बड़ा घोटाला अभी तक सामने नहीं आया है. ललित गेट कांड में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया के नाम आने पर भाजपा है.