छात्राओं को भायी नयी लाइब्रेरी

मगध महिला कॉलेज में शुरू हो गयी सेंट्रल लाइब्रेरीलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में छात्राओं की जरूरत को देखते हुए हर पहलु पर काम किया जा रहा है. लंबे समय से चल रहा सेंट्रल लाइब्रेरी का काम अब पूरा हो चुका है. नये सत्र से बड़े क्षेत्र में फैली हुई एवं बेहतर सुविधाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 8:06 PM

मगध महिला कॉलेज में शुरू हो गयी सेंट्रल लाइब्रेरीलाइफ रिपोर्टर @ पटना मगध महिला कॉलेज में छात्राओं की जरूरत को देखते हुए हर पहलु पर काम किया जा रहा है. लंबे समय से चल रहा सेंट्रल लाइब्रेरी का काम अब पूरा हो चुका है. नये सत्र से बड़े क्षेत्र में फैली हुई एवं बेहतर सुविधाओं के साथ लाइब्रेरी शुरू करने की बात हो रही थी. इस लाइब्रेरी का उपयोग अब छात्राएं सच में कर पा रही हैं. कॉलेज में बास्केटबॉल फील्ड के समीप बड़ी लाइब्रेरी बनायी गयी है. अब कॉलेज में दो लाइब्रेरी हो गयी हैं, जिनका छात्राएं भरपूर लाभ उठा सकेंगी. नयी लाइब्रेरी केवल तीन विभागों के लिए है, जिनमें बीकॉम, बीबीए और इक्नॉमिक्स का पीजी विभाग शामिल हैं.. इन सभी विभागों की छात्राएं कभी भी यहां आ कर पढ़ाई कर सकती हैं. वहीं छात्राएं चाहें तो कोई भी बुक इश्यू भी करवा सकती हैं. छात्राओं की सुविधा के लिए सभी विभागों की छात्राओं का दिन निर्धारित कर दिया गया है, ताकि बुक इश्यू करवाने में समस्या न हो.यदि छात्राएं कंपीटीशन की तैयारी करनी चाहती हैं, तो उसके लिए अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं, बल्कि लाइब्रेरी में हर तरह के कंपीटीशन के बुक, मैगजीन एवं न्यूज पेपर भी उपलब्ध हैं. भविष्य में इ-लाइब्रेरी की बेहतर सुविधा भी छात्राओं को दी जायेगी.पुस्तकों की संख्याबीकॉम- 3,114 बीबीए-1,453पीजी- 1,147रिफ्रेंश बुक- 364

Next Article

Exit mobile version