भाजपा से सचेत रहने की जरूरत : रमण
विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हुए जदयू के कई नेतातरैया (सारण). विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर ठगने का काम करेगी, सचेत रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने काला धन वापस करने का वादा किया था, लेकिन 15 माह बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ. उक्त बातें बिहार सरकार के खान एवं […]
विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हुए जदयू के कई नेतातरैया (सारण). विधानसभा चुनाव में भाजपा फिर ठगने का काम करेगी, सचेत रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने काला धन वापस करने का वादा किया था, लेकिन 15 माह बीत जाने के बाद भी वादा पूरा नहीं हुआ. उक्त बातें बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री रामलषन राम रमण ने तरैया में आयोजित विधानसभा स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने महागंठबंधन को सबसे मजबूत बताया. विधान पार्षद राणा गंगेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में सड़क, बिजली, अस्पताल, स्कूलों को अपग्रेड करने का काम किया है. दुरौधा विधायक कविता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाया है. बैकुंठपुर विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं कर रही है. मुजफ्फरपुर विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति योजना नीतीश कुमार की देन है. जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तरैया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सारण जिला का अंतिम एवं दसवां सम्मेलन है, जिसमें सबसे अधिक भीड़ उमड़ी है. उन्होंने कहा मैं लोगों की समस्याएं को सरकार तक पहुंचाता हूं. जदयू के वरिष्ठ नेता मुरारी सिंह ने कहा कि मैं पार्टी का सिपाही हूं. सम्मेलन को मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, अजय सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, बैजनाथ प्रसाद विकल, संजय गिरि, सत्येंद्र सहनी, संतोष महतो, मुरारी सिंह, जयराम राय समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष राज कुमार सिंह कुशवाहा ने किया.