आज से सभी काम एमयू के शाखा कार्यालय में

शाखा कार्यालय को मिला पूर्ण अधिकार स्टूडेंट्स को अब यहीं से मिलेगा सभी कागजात पटना व नालंदा जिला के सभी कॉलेज अब शाखा कार्यालय के अंदरकोई भी कार्यक्रम के लिए अब कॉलेज को लेना होगा शाखा कार्यालय पटना से अनुमति लाइफ रिपोर्टर@पटनामगध यूनिवर्सिटी पटना शाखा कार्यालय से ही अब स्टूडेंट्स का सभी काम होगा. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 9:06 PM

शाखा कार्यालय को मिला पूर्ण अधिकार स्टूडेंट्स को अब यहीं से मिलेगा सभी कागजात पटना व नालंदा जिला के सभी कॉलेज अब शाखा कार्यालय के अंदरकोई भी कार्यक्रम के लिए अब कॉलेज को लेना होगा शाखा कार्यालय पटना से अनुमति लाइफ रिपोर्टर@पटनामगध यूनिवर्सिटी पटना शाखा कार्यालय से ही अब स्टूडेंट्स का सभी काम होगा. अब पटना व नालंदा जिला के सभी कॉलेज शाखा कार्यालय के अंदर आ गये हैं. इन दोनों जिलों के स्टूडेंट्स को किसी भी हालत में बोधगया का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. परीक्षा फॉर्म, प्रवेश-पत्र, अंक-पत्र, प्रोविजनल, ऑरिजनल माइग्रेशन, त्रुटिपूर्ण रिजल्ट का निर्गत व संशोधन संबंधित सभी काम अब शाखा कार्यालय से होगा. सोमवार को मगध यूनिवर्सिटी बोधगया में हुई बैठक में यह निर्णय पर मुहर लग गयी है. अब परीक्षा फॉर्म से लेकर माइग्रेशन तक सभी काम शाखा कार्यालय से ही अब होगा. इसकी शुरुआत हो गयी है. यही से मिलेगा पासपोर्ट व वीजा पासपोर्ट व वीजा के संबंधित काम भी शाखा कार्यालय में होगा. इसके लिए आवेदन शाखा कार्यालय को ही देना होगा. शाखा कार्यालय इसे स्क्रूटनी कर मगध यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार को भेज देगा. इसके साथ कॉलेज में होने वाले ओरिएंटेशन प्रोग्राम, रिफ्रेशर कोर्स, सेमिनार व अन्य कार्यक्रम के लिए अनुमति शाखा कार्यालय से लेनी होगी. जिसे मगध यूनिवर्सिटी पटना शाखा कार्यालय के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) डॉ आशा सिंह एनओसी देगी. डॉ सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स को बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने के बाद टीचरों के लिए भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराया जायेगा. टीचरों का भी सभी काम शाखा कार्यालय से ही होगा. उन्होंने कहा कि जो काम कुलपति ने मुझे सौंपी है उसे पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version