कामधेनु इस्पात लिमिटेड का डीलर सम्मेलन, विज्ञापन

संवाददाता,पटना टीएमटी छड़ के निर्माण में देश की अग्रणी कंपनी कामधेनु इस्पात लिमिटेड ने उच्च गुणवत्ता वाले टीएमटी छड़ का निर्माण कर देश के लोहा बाजार में अपना विशिष्ट स्थान बना लिया है. कंपनी की 43 इकाइयां देश के 29 राज्यों में कार्यरत है. बिहार में दादीजी स्टील्स लिमिटेड के सहयोग से कामधेनु इस्पात विश्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 10:06 PM

संवाददाता,पटना टीएमटी छड़ के निर्माण में देश की अग्रणी कंपनी कामधेनु इस्पात लिमिटेड ने उच्च गुणवत्ता वाले टीएमटी छड़ का निर्माण कर देश के लोहा बाजार में अपना विशिष्ट स्थान बना लिया है. कंपनी की 43 इकाइयां देश के 29 राज्यों में कार्यरत है. बिहार में दादीजी स्टील्स लिमिटेड के सहयोग से कामधेनु इस्पात विश्व की नवीनतम तकनीक थर्मो मेकैनिकल ट्रीटमेंट प्रोसेस से उच्च गुणवत्ता वाले टीएमटी छड़ का निर्माण कर रही है, जो जंगरोधी, भूकंपरोधी, बेहद मजबूत व लचीला होने के कारण मकान की उम्र को बढ़ा देता है. ये बातें होटल चाणक्य में आयोजित कामधेनु इस्पात लिमिटेड के कार्यक्रम में जीएम योगराज पंडिता ने कहीं. दादीजी स्टील्स लिमिटेड के निदेशक शिशिर अग्रवाल ले कहा कि कामधेनु एफई 500 ब्रांड नाम से इस्पात का निर्माण कर रही है. इसकी पहचान के लिए छड़ के हर मीटर पर कामधेनु टीएमटी आइएसआइ मार्का लिख हुआ रहता है. मौके पर बेगूसराय, खगडि़या, मधेपुरा, भागलपुर के डीलर मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सेल्स प्रबंधक अखिलेश सिंह किया.

Next Article

Exit mobile version