भाभी की बहन ने दिल तोड़ा, तो देवर ने लगायी फांसी
– कंकड़बाग के इंदिरा नगर की घटना संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर एक में भाड़े के मकान में रहनेवाले युवक ने सोमवार की सुबह पंखे से झूल कर फांसी लगा ली. उसके कमरे से ढाई पेज का सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि युवक को भाभी […]
– कंकड़बाग के इंदिरा नगर की घटना संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर एक में भाड़े के मकान में रहनेवाले युवक ने सोमवार की सुबह पंखे से झूल कर फांसी लगा ली. उसके कमरे से ढाई पेज का सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि युवक को भाभी की बहन से प्रेम संबंध था. पत्र में लड़की पर धोखा देने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने यूडी के दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नवादा जिले के कौवा कोल निवासी रूपेश कुमार(26) इंदिरा नगर में किराये के रूम में रहता था. उसी रूम में एक लड़का और रहता था. सोमवार की सुबह उसका रूम पार्टनर क्लास करने चला गया था. इस बीच रूपेश ने आत्महत्या कर ली. जब रूम पार्टनर करीब 10.30 बजे लौटा तो रूपेश को पंखे से लटका पाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ………………………….क्या है सुसाइड नोट का मजमून रूपेश ने अपने ढ़ाई पेज के सुसाइड नोट में अपनी भाभी की बहन से प्रेम होने की बात लिखी है. पुलिस की जांच के मुताबिक रूपेश की भाभी तीन बहन हैं. दो की शादी हो चुकी है. तिसरी से रूपेश का प्रेम संबंध था. इस बीच रूपेश को पता चला कि उसकी भाभी की बहन अपने दूसरे जीजा के भाई के भी संपर्क में है. इससे वह दुखी हो गया. उसने सुसाइड नोट में लिखा है वह सच्चा प्यार करता था. लेकिन उसे धोखा मिला है. उसने लड़की को संबोधित पत्र में लिखा है कि जब तुम मुझे नहीं चाहती हो तो मैं, इस दुनिया से जा रहा हूं. पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है.