बीएसएफ की पिटाई से हुई सीकू की मौत

एसआइटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासापटना. किशनगंज कैंप में गया के छात्र सीकू की मौत बीएसएफ की पिटाई के कारण हुई है. जांच के लिए गठित एसआइटी की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. टीम ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. पूरे मामले में बीएसएफ की लापरवाही सामने आयी है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:06 PM

एसआइटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासापटना. किशनगंज कैंप में गया के छात्र सीकू की मौत बीएसएफ की पिटाई के कारण हुई है. जांच के लिए गठित एसआइटी की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. टीम ने अपनी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी है. पूरे मामले में बीएसएफ की लापरवाही सामने आयी है. साथ ही स्थानीय थाने की भी लापरवाही काफी हद तक उजागर होती है. बीएसएफ ने सीकू को बेरहमी से पीटा, जिसके कारण उसे अंदरूनी चोटें आयी थीं. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद सीकू का इलाज नहीं करवाया. उसे वैसे ही छोड़ दिया. इसके बाद जब दो जुलाई को सीकू लौट कर पटना आया, तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इसे देखते हुए उसे एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गौरतलब है कि गया जिले के कोंच थाने के मुरादा गांव निवासी श्याम नारायण उर्फ सीकू बीएसएफ की भरती के लिए होनेवाली एक जुलाई की दौड़ में शामिल होने किशनगंज गया था. इस दौरान उसकी किसी बात को लेकर बीएसएफ के जवानों के साथ झड़प हो गयी थी. पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी के आइजी विनय कुमार और जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा को सौंपी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version