अदालतगंज स्लम बस्ती पहुंची भाजपा की टीम
पटना. भाजपा नेताओं की टीम सोमवार को अदालतगंज स्लमबस्ती पहुंची और वहां रह रहे लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ योगेंद्र पासवान ने बताया कि मुहल्ले के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं. इन बच्चों की अपनी एक कमेटी है, जो चिल्लर पार्टी हमारा बचपन वल्ब नाम से गठित है. […]
पटना. भाजपा नेताओं की टीम सोमवार को अदालतगंज स्लमबस्ती पहुंची और वहां रह रहे लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को जाना. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ योगेंद्र पासवान ने बताया कि मुहल्ले के बच्चे काफी प्रतिभावान हैं. इन बच्चों की अपनी एक कमेटी है, जो चिल्लर पार्टी हमारा बचपन वल्ब नाम से गठित है. इन बच्चों ने अपने मुहल्ले की समस्याओं से टीम को अवगत कराया. यहां की मुख्य समस्या पानी, शौचालय, वृद्घावस्था पेंशन व बिजली आदि है. समस्याओं को लेकर बच्चे स्वयं वार्ड पार्षद के पास जाते हैं. प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि टीम के सदस्य व विधान पार्षद प्रो. किरण घई ने अदालतगंज की समस्या को सुन कर अपने विकास निधि से पांच चापाकल लगाने की घोषणा की एवं अन्य समस्या के समाधान के लिए अपने स्तर से समाधान करने का भरोसा दिया.