जोड़. आठ जिलों में ही शुरू हो सका राशि का वितरण
संवाददाता, पटना राज्य में मुख्यमंत्री साइकिल, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन व सेनेटरी नैपकिन के लिए राशि का वितरण सोमवार को पहले दिन आठ जिलों में ही शुरू हो सका. बेगूसराय, बांका, मधेपुरा, गया, किशनगंज, गोपालगंज, नालंदा और समस्तीपुर में वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई. बाकी जिलों में 21-22 जुलाई से राशि बांटी जाने लगेगी. पटना, अररिया, औरंगाबाद, […]
संवाददाता, पटना राज्य में मुख्यमंत्री साइकिल, छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन व सेनेटरी नैपकिन के लिए राशि का वितरण सोमवार को पहले दिन आठ जिलों में ही शुरू हो सका. बेगूसराय, बांका, मधेपुरा, गया, किशनगंज, गोपालगंज, नालंदा और समस्तीपुर में वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई. बाकी जिलों में 21-22 जुलाई से राशि बांटी जाने लगेगी. पटना, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर समेत नवादा में मंगलवार से राशि का वितरण किया जायेगा. इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर सभी जिलों में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों ने सोमवार को पूरी मॉनीटरिंग की. जहां राशि निकाली जा चुकी थी वहां वितरण का काम शुरू हो गया और जहां राशि नहीं निकाली गयी थी वहां राशि निकालने की प्रक्रिया शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि एक से दो दिनों में राशि की निकासी हो जायेगी और जिन जिलों में शुरू नहीं हो सका है वहां के बच्चों को वह वितरित कर दी जायेगी. विभिन्न योजनाओं की राशि का वितरण स्कूलों में कैंप लगा कर 27 जुलाई तक होगा.