नीतीश, लालू ने मोदी के बिहार दौरे से पहले भाजपा पर हमला बोला
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर भाजपा के फायदा उठाने के प्रयासों के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि भाजपा उनके द्वारा शुरु की गई और पिछली सरकार द्वारा मंजूर परियोजनाओं को उपहार के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रही है. इस दौरे पर मोदी द्वारा […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर भाजपा के फायदा उठाने के प्रयासों के बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि भाजपा उनके द्वारा शुरु की गई और पिछली सरकार द्वारा मंजूर परियोजनाओं को उपहार के तौर पर पेश करने का प्रयास कर रही है. इस दौरे पर मोदी द्वारा बिहार के लिए विशेष पैकेज के तहत कई परियोजनाओं की घोषणा करने की संभावना है.
नीतीश ने पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, बिहार की जनता प्रधानमंत्री बनने के 15 महीनों बाद राज्य को याद करने के लिए प्रधानमंत्री की रिणी है. उन्होंने कहा कि वह 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर रैली में मोदी द्वारा की जाने वाली घोषणाओं को देखने का इंतजार करेंगे जिसका भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाने का प्रयास करेगी.
उन्होंने कहा, मैं यह देखने का इंतजार कर रहा हूं कि प्रधानमंत्री वह प्रस्तावित आर्थिक पैकेज में कुछ नयी घोषणा करते हैं या पहले ही शुरु होने वाली परियोजनाओं का. मुख्यमंत्री ने भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी करार देते हुए कहा कि भाजपा यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि प्रधानमंत्री द्वारा जिन परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी वह उनकी उत्पत्ति है.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को कोलकाता में घुसने नहीं देने के लिए उन्होंने भाजपा को बिहार में ही रोकने के लिए नीतीश कुमार तथा अन्य धर्मनिरपेक्ष बलों के साथ हाथ मिलाया है.