पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बिहार एक बार फिर उनके जुमले का गवाह बनने वाला है. सोमवार को एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के 98वें जयंती समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा पैकेजिंग के उस्ताद हैं. पुरानी चीजों की पैकेजिंग करने में वे लोग माहिर हैं. आइआइटी पटना हो या दनियावां-बिहारशरीफ रेललाइन का मामला, सब पुराना है. उन्हें मौका मिला है, तो वह उद्घाटन करने आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री की मुजफ्फरपुर की राजनीतिक सभा का इंतजार है. देखना है कि उस सभा में वह बिहार के लिए पैकेज की घोषणा करते हैं या पुरानी योजनाओं की पैकेजिंग करते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि उन्हें कुछ घोषणा करनी है, तो राज्य सरकार की मौजूदगी में करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के चुनाव से देश की तकदीर का फैसला होनेवाला है. भाजपा के लोग इधर उम्मीद की नजर से देख रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों को प्रधानमंत्री के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए. वह लोकसभा चुनाव के 15 महीने बाद फिर चुनाव के दौरान बिहार आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा, विशेष पैकेज और विशेष ध्यान देने के वादे किये थे. लेकिन, अब तक इस सिलसिले में कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा के सभी आरोपों का बिंदुवार जवाब भी दिया. कहा कि मुङो अहंकारी कहा जा रहा है. हम उनके पीछे घूमते, तो अच्छा लगता.
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को हमने सीएम बनवाया, तो भाजपा कहती थी कि जब तक मांझी रहेंगे, बिहार का खरमास खत्म नहीं होगा. जब वह पद से हटाये गये, तो भाजपा कहने लगी कि महादलित का अपमान हुआ. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम लेते हुए कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा उन्हें याद करती है और अब कार्यक्रम में बुलाती तक नहीं. समारोह में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व राज्यपाल और सत्येंद्र नारायण सिन्हा के पुत्र निखिल कुमार, पूर्व सांसद किशोरी सिन्हा व श्यामा सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह और पूर्व मंत्री एलपी शाही भी मौजूद थे. इस दौरान पूर्व मंत्री एलपी शाही, डॉ एए हई और पद्मश्री गजेंद्र नारायण सिंह को सत्येंद्र नारायण सिन्हा स्मारक ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया.