नहीं चला अतिक्रमण अभियान
पटना सिटी: अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से वार्ड स्तर पर खटाल व अतिक्रमण हटाने की योजना बनायी गयी थी. दस दिनों तक वार्ड स्तर पर चलनेवाला अभियान सोमवार को नहीं चल सका. दरअसल मामला यह है कि अभियान के लिए नियुक्त दंडाधिकारी की ड्यूटी वीआइपी मूवमेंट में लग गयी थी. हालांकि दल प्रभारी […]
पटना सिटी: अनुमंडल प्रशासन व निगम की ओर से वार्ड स्तर पर खटाल व अतिक्रमण हटाने की योजना बनायी गयी थी. दस दिनों तक वार्ड स्तर पर चलनेवाला अभियान सोमवार को नहीं चल सका. दरअसल मामला यह है कि अभियान के लिए नियुक्त दंडाधिकारी की ड्यूटी वीआइपी मूवमेंट में लग गयी थी.
हालांकि दल प्रभारी कृष्ण नारायण शुक्ला वार्ड संख्या 52, 53, 54, 56, 57 व 58 में खटाल व अतिक्रमण हटाने के लिए चलनेवाले अभियान को लेकर संसाधनों के साथ आलमगंज थाना पहुंचे थे. लेकिन, जिला से भी पुलिस बल नहीं आया था. इस कारण अभियान रोकना पड़ा. दल प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को इसी वार्ड में अभियान चलाया जायेगा.
एसडीओ अनिल राय ने वार्ड स्तर पर चलनेवाले अभियान के लिए कार्य योजना बनायी है. जिसके तहत अगमकुआं थाना क्षेत्र में 22 जुलाई को वार्ड संख्या 56 में अभियान चलेगा. इसी प्रकार वार्ड संख्या 59, 60, 63 व 65 मे 23 व 24 जुलाई को, वार्ड 61 में 25 जुलाई को, वार्ड 66 व 67 में 27 जुलाई को, 68, 69 व 70 में 28 व 29 जुलाई को और 71 व 72 में 30 व 31 जुलाई को अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए दंडाधिकारी के तौर पर जयेश कुमार व शैलेंद्र कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है.