31 अक्तूबर तक नहीं हुई नियुक्ति, तो 2016 में बीएड कॉलेजों में नामांकन नहीं
पटना: राज्य के बीएड, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व डायट में 31 अक्तूबर तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई, तो 2016 के सत्र में नामांकन की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीइ) ने इन संस्थानों को समय पर बहाली करने का निर्देश दे दिया गया. एनसीटीइ 20 फरवरी, 2016 तक इसकी […]
पटना: राज्य के बीएड, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व डायट में 31 अक्तूबर तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई, तो 2016 के सत्र में नामांकन की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीइ) ने इन संस्थानों को समय पर बहाली करने का निर्देश दे दिया गया. एनसीटीइ 20 फरवरी, 2016 तक इसकी जांच करायेगा.
अगर संस्थानों में स्वीकृत पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई, तो संबंधित संस्थानों को अगले साल नामांकन की अनुमति नहीं मिल सकेगी.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टीचर एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव ने बीएड, डीएलएड व डायट में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि अगस्त महीने से बीएड कॉलेजों का नया सत्र शुरू होने जा रहा है. एनसीटीइ रेगुलेशन 2014 के अनुसार इस वर्ष से दो साल के बीएड के कोर्स होंगे और इसके लिए 16 शिक्षक होने आवश्यक हैं, लेकिन अब तक शिक्षकों की बहाली नहीं हो पायी है. इससे नये सत्र से बीएड कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होने में परेशानी होगी.
16 शिक्षकों का रहना आवश्यक
बिहार में छह सरकारी (19 विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में) और 172 प्राइवेट बीएड कॉलेज हैं. इस साल से बीएड का कोर्स दो साल का हो गया है. पहले जहां एक साल के कोर्स के लिए करीब आठ शिक्षक हुए करते थे, वहीं बदले कोर्स के अनुसार प्रिंसिपल या विभागाध्यक्ष समेत 16 शिक्षकों का रहना आवश्यक है.
1000 की बहाली की भेजी गयी अधियाचना
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग का शोध व प्रशिक्षण निदेशालय ने बिहार लोक सेवा आयोग को करीब 1000 पदों पर शिक्षकों की बहाली की अधियाचना भेज दी है. अब बीपीएससी इसके लिए विज्ञापन निकालेगा और शिक्षकों की नियुक्ति होगी. आधे पदों पर बीएड-एमएड किये हुए नियोजित शिक्षक की बहाली होगी, जबकि आधे पदों पर एमएड डिग्री धारी समेत अन्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी. वर्तमान में बीएड, डीएलएड व डायट में बीएड-एमएड डिग्री धारी नियोजित शिक्षक प्रति नियुक्ति पर हैं और वे ही अभ्यर्थियों को पढ़ा रहे हैं.