उधर, प्रधानमंत्री के आगमन पर पटना में आयोजित कार्यक्रम को लेकर सोमवार तक भी पीएमओ द्वारा कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गयी. कैबिनेट और मुख्य सचिव के कार्यालय को भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की विधिवत सूचना नहीं मिली है. सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री एसके मेमोरियल हॉल में 11.30 से 12.30 बजे तक आइसीएआर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसमें देश के कृषि वैज्ञानिकों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 92 लोगों को सम्मानित करेंगे.
Advertisement
गांधी मैदान से नहीं, पीएम पटना हवाई अड्डा से ही जायेंगे मुजफ्फरपुर
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मुजफ्फरपुर के लिए पटना हवाई से रवाना होंगे. पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री को गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने की प्रशासनिक तैयारी चल रही थी. मुख्य सचिवालय के सूत्र ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है. उधर, प्रधानमंत्री के आगमन पर पटना […]
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मुजफ्फरपुर के लिए पटना हवाई से रवाना होंगे. पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री को गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने की प्रशासनिक तैयारी चल रही थी. मुख्य सचिवालय के सूत्र ने बताया कि यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है.
आइसीएआर व बीएमपी मैदान में भी चल रही तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना आगमन पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आइसीएआर) में तैयारी जोरों पर है. अनुसंधान परिषद के परिसर में सफाई का काम किया जा रहा है. परिसर को सजाने की तैयारी में संस्थान के अधिकारी -कर्मचारी जुटे थे. वहीं वेटनरी कॉलेज के समीप बीएमपी मैदान की भी सफाई, समतल करने और सुरक्षा के इंतजाम में अधिकारी जुटे थे. मैदान में हरा कारपेट बिछाया जायेगा. इसके मैदान में ही बड़ी संख्या में हरा कारपेट जमा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement