जीतन राम मांझी को जेड प्लस सुरक्षा

नयी दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्र ने जेड प्लस की वीवीआइपी सुरक्षा दी है. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रलय ने मांझी के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के कमांडों का सुरक्षा घेरा दिये जाने का आदेश जारी किया है और सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:13 AM
नयी दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्र ने जेड प्लस की वीवीआइपी सुरक्षा दी है. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रलय ने मांझी के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बल के कमांडों का सुरक्षा घेरा दिये जाने का आदेश जारी किया है और सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को दी गयी है.

इस साल की शुरुआत में मुख्यमंत्री पद से हटाये जाने के बाद मांझी ने हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (सेकुलर) नाम से अपनी पार्टी बना ली थी और बाद में एनडीए के साथ गठबंधन कर लिया. हालांकि, सीटों के बंटवारे पर अभी फैसला होना बाकी है. सूत्रों ने कहा कि अब बिहार में और इसके आसपास मांझी की सुरक्षा करीब 15 सीआरपीएफ कमांडो संभालेंगे, वहीं पटना में उनके आवास पर भी ऐसी ही एक टीम सुरक्षा संभालेगी. उनके काफिले में एक बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल होगी.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी, राजीव प्रताप रूडी आदि बडे नेताओं की सुरक्षा का जिम्मा सीआरपीएफ पर ही है.

Next Article

Exit mobile version