एग्जामिनर्स भी नहीं रख सकेंगे मोबाइल

एआइपीएमटी को लेकर सीबीएसइ ने दिया निर्देशलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीबीएएसइ ने एआइपीएमटी के दौरान एग्जामिनर्स के भी मोबाइल रखने पर रोक लगा दी है. टेस्ट कंपलीट होने से पूर्व वे एग्जामिनेशन हॉल से बाहर नहीं निकल सकेंगे. एग्जामिनर्स को सुबह 6.30 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा. सभी सेंटर्स पर मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वर भी तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:06 PM

एआइपीएमटी को लेकर सीबीएसइ ने दिया निर्देशलाइफ रिपोर्टर @ पटनासीबीएएसइ ने एआइपीएमटी के दौरान एग्जामिनर्स के भी मोबाइल रखने पर रोक लगा दी है. टेस्ट कंपलीट होने से पूर्व वे एग्जामिनेशन हॉल से बाहर नहीं निकल सकेंगे. एग्जामिनर्स को सुबह 6.30 बजे तक सेंटर पर पहुंचना होगा. सभी सेंटर्स पर मजिस्ट्रेट और ऑब्जर्वर भी तैनात होंगे. सभी निर्देश सीबीएसइ ने सेंटर सुपरिटेंडेंट को भेज दिये हैं.सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि परीक्षा संबंधी गाइड लाइन को लेकर शुक्रवार को रेडियेंट इंटरनेशनल में सभी सेंटर्स के सुपरिटेंडेंट की बैठक बुलाई गयी है. इस बार सभी एग्जामिनर्स को स्पेशल आइ कार्ड दिये जायेंगे, जिन पर सेंटर सुपरिटेंडेंट का साइन होगा. सभी सेंटर्स पर गार्ड्स को भी आइ कार्ड मिलेंगे. बैठक में जैमर की व्यवस्था, मेटल डिडेक्टर का इंस्टॉलेशन, एलइडी टार्च, हैंड बैग आदि विषयों पर चर्चा होगी.

Next Article

Exit mobile version