सीट एक्सेप्टेंस का चौथा राउंड आज से
अंतिम दिन भी सीट फ्रिजिंग पर रहा जोरलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र के लिए चल रही सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के तीसरे राउंड की समाप्ति मंगलवार को हो गयी. इस राउंड में अंतिम दिन 96 स्टूडेंट्स ने रिपोर्टिंग की. यह जानकारी रिपोर्टिंग सेंटर एनआइटी पटना के डिप्टी सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने […]
अंतिम दिन भी सीट फ्रिजिंग पर रहा जोरलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र के लिए चल रही सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के तीसरे राउंड की समाप्ति मंगलवार को हो गयी. इस राउंड में अंतिम दिन 96 स्टूडेंट्स ने रिपोर्टिंग की. यह जानकारी रिपोर्टिंग सेंटर एनआइटी पटना के डिप्टी सेंटर इंचार्ज प्रोफेसर प्रकाश चंद्र ने दी. उन्होंने बताया कि अंतिम दिन भी स्टूडेंट्स ने अपने फ्लोटिंग और स्लाइडिंग अकाउंट को फ्रिज करने में रुचि दिखायी. सीट एक्सेप्टेंस के तीसरे राउंड में 143 नये स्टूडेंट्स ने रिपोर्टिंग की, जबकि पहले व दूसरे राउंड में फ्लोटिंग व स्लाइडिंग प्रक्रिया को अपनानेवाले 331 स्टूडेंट्स ने अपना एकाउंट फ्रिज किया. तीनों राउंड को मिला कर अभी तक 1850 स्टूडेंट्स एनआइटी पटना सेंटर को रिपोर्टिंग कर चुके हैं.सीएसएबी के अधिकारियों के अनुसार बुधवार बुधवार से एनआइटी, आइआइटी और दूसरे सरकारी पोषित संस्थानों और आइआइटी तथा आइएसएम के प्रीपरेट्री कोर्स के लिए सीट एलोकेशन शुरू होगा. इसके साथ ही बुधवार से ही आइआइटी संस्थानों में नये एकेडमिक सत्र की शुरुआत भी हो जायेगी. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सेशन की शुरुआत मानी जाती है. गुरुवार से रविवार तक स्टूडेंट्स फोर्थ राउंड के लिए सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे.