प्रधानाध्यापकों के साथ बीइओ ने की बैठक

शाहपुर. प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गयी. इसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों को उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति, पोषाक राशि वितरण के लिए कोटिवार सूची तैयार करें, ताकि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 24 जुलाई से उक्त राशि का वितरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:06 PM

शाहपुर. प्रखंड परिसर स्थित बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गयी. इसमें उपस्थित प्रधानाध्यापकों को उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति, पोषाक राशि वितरण के लिए कोटिवार सूची तैयार करें, ताकि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 24 जुलाई से उक्त राशि का वितरण किया जा सके. इस दौरान विद्यालयों के किचेन शेड एवं शौचालय के बारे में भी जानकारी ली गयी. बैठक में बीआरसी राजेंद्र ओझा, प्रधानाध्यापक जयप्रकाश प्रसाद, लालबाबू यादव, वृजकिशोर प्रसाद, अशोक ठाकुर, जीवाकांत तिवारी, ब्रजेश तिवारी सहित सभी समन्वयक एवं कई शिक्षक उपस्थित थे.मानव जोड़ो मंच का आयोजनशाहपुर. राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत मध्य विद्यालय, हरिहरपुर में मानव जोड़ो मंच के द्वारा बच्चों की रैली निकाल कर पेड़ लगाने और पर्यावरण को बचाने हेतु नारे लगाये गये. इसके साथ ही मरुस्थलीय भूमि निम्नीकरण एवं सूखे के समाधान पर ग्रामीणों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव केके दुबे, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल प्रकाश, सत्येंद्र कुमार पाल, विक्की सिन्हा, माधुरी कुमारी सहित कई ग्रामीण किसान उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version