छात्र ने जहर खा की आत्महत्या

फुलवारीशरीफ: परसा थाना क्षेत्र के छतना गांव में पिता से झगड़ा कर पुत्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार, छतना गांव निवासी टुनटुन यादव के पुत्र विकास कुमार आइटीआइ का छात्र था. मंगलवार को पिता ने पुत्र को नाजायज खर्च पर रोक लगाने की बात कही. इस पर पुत्र ने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:08 AM

फुलवारीशरीफ: परसा थाना क्षेत्र के छतना गांव में पिता से झगड़ा कर पुत्र ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार, छतना गांव निवासी टुनटुन यादव के पुत्र विकास कुमार आइटीआइ का छात्र था. मंगलवार को पिता ने पुत्र को नाजायज खर्च पर रोक लगाने की बात कही. इस पर पुत्र ने घर से साइकिल लेकर बाहर चला गया और पुनपुन बगीचे के नजदीक जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने समझा कि शराब के नशे में गिरा पड़ा है. लेकिन, देर रात तक जब वह उसी अवस्था में पड़ा रहा, तो कुछ शक हुआ. जब नजदीक जा कर लोगों ने देखा, तो वह मृत पड़ा था.

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version