युवक की गला रेत कर हत्या

पटना सिटी: अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को मीतन घाट स्थिति झाड़ियों में फेंक दिया. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. बेटे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:09 AM

पटना सिटी: अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद शव को मीतन घाट स्थिति झाड़ियों में फेंक दिया. बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

बेटे को खोज रही थी मां
खाजेकलां थाने के शीश महल निवासी महिला आबदा खातून ने मृतक की पहचान बेटे मिहनाल आबिद (उम्र 19 वर्ष) के रूप में की है. महिला ने बताया कि मंगलवार की रात आठ बजे मुझसे बात कर रहा था. इस दौरान मोबाइल पर फोन आने के बाद वह घर से बाहर निकल गया. इसके बाद देर रात वापस नहीं लौटने पर मां संभावित स्थानों पर खोजबीन कर की, लेकिन कहीं नहीं मिला. बुधवार की सुबह उसकी लाश मिली. आविद के गर्दन पर तेज हथियार के वार के निशान थे. शव देख कर लग रहा था कि उसने मरने से पहले जान बचाने के लिए काफी जद्दोजहद की है. क्योंकि, बायां हाथ के चार अंगूली लगभग कट हुए थे. चेहरा व शरीर का अन्य भाग पर पर मिट्टी व कीचड़ लगी थी.

जेल में है बड़ा भाई
आबिद की मौत से मां सदमे हैं. वह पंतग बना कर बेचता था. ओरियंटल कॉलेज में इंटर में दाखिला लिया था. कुछ समय निकाल कर ट्यूशन भी पढ़ता था. पिता वारिस हुसैन की मौत कुछ दिन पूर्व ही बीमारी से हुई थी, जबकि बड़ा भाई जुनैल प्रेम प्रसंग के एक मामले में जेल में है. पठान टोली निवासी एक लड़की से उसने प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही वह घर से बाहर रह रहा था. डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों तक पहुंचने के लिए पुलिस तहकीकात कर रही है. मृतक के मोबाइल फोन का प्रिंट आउट निकला जा रहा, ताकि पुलिस को कुछ सुराग मिल सके. इधर, मृतक के आश्रितों को वार्ड पार्षद मुमताज जहां व मो जावेद के पहल पर पारिवारिक लाभ योजना की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version