तलवार से दो लोगों का काटा अंगूठा

पटना: पीपरा थाने के वशियावां लोदीपुर गांव में छोटी-सी बात ने बड़ा रूप ले लिया और इस विवाद में दो लोगों का अंगूठा तलवार से काट दिया गया. दोनों घायल विनोद राम व राजेश कुमार पीएमसीएच के राजेंद्र सजिर्कल ब्लॉक के एनएम वार्ड में भरती हैं. इन दोनों का विवाद से दूर-दूर तक कोई रिश्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:10 AM

पटना: पीपरा थाने के वशियावां लोदीपुर गांव में छोटी-सी बात ने बड़ा रूप ले लिया और इस विवाद में दो लोगों का अंगूठा तलवार से काट दिया गया. दोनों घायल विनोद राम व राजेश कुमार पीएमसीएच के राजेंद्र सजिर्कल ब्लॉक के एनएम वार्ड में भरती हैं. इन दोनों का विवाद से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन केवल रिश्तेदार होने का खामियाजा भुगतना पड़ा. इस घटना के बाद लोदीपुर गांव में दो जातियों के बीच तनाव भी व्याप्त है.

क्या है मामला
वशियावां लोदीपुर में इन दिनों सर्कस लगा हुआ है. सात अक्तूबर को स्थानीय विजेंद्र का बेटा सर्कस देखने गया था और वह इसी दौरान गांव के ही बुढ़वा उर्फ रमेश पर गिर गया. इससे रमेश काफी खफा हुआ और उसने उसकी जम कर पिटाई कर दी. जब इस बात की जानकारी विजेंद्र को हुई तो वह तलवार लेकर रमेश को खोजता हुआ पहुंचा. लेकिन रमेश वहां से जा चुका था.

इसी बीच उसने रमेश के चचेरे भाई विनोद राम को देख लिया और उस पर तलवार से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया. विनोद ने तलवार को पकड़ने का प्रयास किया, जिसमें उसके बायें हाथ का अंगूठा अलग हो गया. वह वहां से घायल अवस्था में ही भागने लगा, लेकिन विजेंद्र ने पीछे से पीठ पर भी तलवार से प्रहार किया. लोगों के जुटने के बाद विजेंद्र वहां से भाग गया. विनोद ने पीपरा थाना में इस मामले की शिकायत की.

लेकिन मामला यहां खत्म नहीं हुआ और अंदर ही अंदर सुलगता रहा और दो जातियों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. विनोद के पक्ष में लोग एकजुट हो गये और उन लोगों ने आठ अक्तूबर को विजेंद्र के चचेरे भाई राजेश कुमार को पकड़ लिया और उस पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में राजेश का भी अंगूठा कट गया. इस संबंध में ग्रामीण एसपी बीएन झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. अगर इस मामले में पुलिस की कोताही सामने आती है, तो संबंधित पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version