जेल से रिहा हुए पप्पू खान
बिहारशरीफ. राजद के पूर्व विधायक नौशादुल नवी उर्फ पप्पू खान मंगलवार को बिहारशरीफ जेल से रिहा हो गये. पप्पू खान की यह रिहाई लोकना हत्याकांड में हाइकोर्ट के द्वारा बरी कर दिये जाने के बाद हुई है. ठीक दोपहर एक बजे जेल से पप्पू खान बाहर निकले. पहले से ही सैकड़ों की संख्या में घोड़े […]
बिहारशरीफ. राजद के पूर्व विधायक नौशादुल नवी उर्फ पप्पू खान मंगलवार को बिहारशरीफ जेल से रिहा हो गये. पप्पू खान की यह रिहाई लोकना हत्याकांड में हाइकोर्ट के द्वारा बरी कर दिये जाने के बाद हुई है. ठीक दोपहर एक बजे जेल से पप्पू खान बाहर निकले. पहले से ही सैकड़ों की संख्या में घोड़े और वाहनों पर सवार उनके समर्थकों ने उन्हें जेल के पास ही फूल-मालाओं से लाद दिया. खुली जिप्सी में पप्पू खान, उनकी पत्नी आफरीन सुल्ताना एवं उनके साथ इसी हत्याकांड में दो अन्य रिहा होनेवाले उनके साथी सवार होकर काफिले के साथ अपने घर के लिए कूच कर गये. इस काफिले ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया. राजगीर मार्ग से लेकर भराव पर पुल पर से गढ़ पर तक पांच घंटे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान लोग गरमी में बिलबिलाते रहे. पुलिस चुपचाप देखती रही.