फोन के एक घंटा बाद पहुंची एंबुलेंस

पटना: स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार की ससुराल में काम करनेवाले नौकर की तबीयत सुबह अचानक खराब हो गयी. तभी सिविल सजर्न ने शहरी अस्पताल से एक चिकित्सक को भेजा. चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर बताया और प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर लौट आये. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया गया. समय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 9:11 AM

पटना: स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार की ससुराल में काम करनेवाले नौकर की तबीयत सुबह अचानक खराब हो गयी. तभी सिविल सजर्न ने शहरी अस्पताल से एक चिकित्सक को भेजा. चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर बताया और प्राथमिक उपचार के बाद ड्यूटी पर लौट आये. इसके बाद एंबुलेंस को फोन किया गया. समय पर नहीं पहुंचने पर सचिव के ससुर उसे मारुति से लेकर पीएमसीएच आ गये. एंबुलेंस को पहुंचने में लगभग एक घंटा लग गया.

सचिव की ससुराल बोरिंग कैनाल रोड पेट्रोल पंप के नजदीक है. सुबह 10:30 बजे एंबुलेंस के लिए 108 व 102 पर फोन लगाया गया. बावजूद एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचा.

पीएमसीएच में अफरा-तफरी : पीएमसीएच में बुधवार को धावा दल के आने की सूचना अस्पताल प्रशासन को थी. सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात थे. जैसे ही स्वास्थ्य सचिव की गाड़ी इमरजेंसी गेट पर पहुंची. परिसर में हंगामा का माहौल बन गया. चिकित्सकों को लगा कि धावा दल औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गया है, लेकिन जब मरीज को देखने की बात परिसर में फैली, तब चिकित्सकों को राहत मिली. अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि मरीज की हाल गंभीर है. उसे आइसीयू में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version