आहट : जदयू का हाइटेक युवा एक्सप्रेस रथ रवाना
सीएम ने दिखायी युवा जदयू के रथ को हरी झंडीसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा जदयू के युवा एक्सप्रेस रथ को मंगलवार को हरी झंडी दिखा कर जिलों के लिए रवाना किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह उपस्थित थे. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व […]
सीएम ने दिखायी युवा जदयू के रथ को हरी झंडीसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवा जदयू के युवा एक्सप्रेस रथ को मंगलवार को हरी झंडी दिखा कर जिलों के लिए रवाना किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एवं राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह उपस्थित थे. युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में युवा एक्सप्रेस गुजरेगा. आधुनिक तकनीक से सुसज्जित युवा एक्सप्रेस 10 दिनो ंमें 10 लाख लोगों के संपर्क में आयेगा. यह सभी प्रखंडों से गुजरेगा.युवा जदयू के वरीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता विशन कुमार बिट्टु ने कहा कि भाजपा के हाइटेक प्रचार का मुकाबला युवा जदयू के साथी समाजवादी तरीके से करेंगे. युवा जदयू 10 दिनों के भीतर बिहार के 10 लाख से अधिक घरों में दस्तक देगा. इसकी शुरूआत आठ प्रमंडल प्रभारियों के नेतृत्व में होगा. युवा एक्सप्रेस रथ पूरे बिहार के हर जिले में जाकर युवा साथियों का मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे. प्रमंडल प्रभारी जितेन्द्र कुमार जितु, ई0 राघव धर्मेंद्र सिंह, विनय यादव, जितेंद्र साई, अरूण साहनी, संजीव झा, उपाध्यक्ष प्रियरंजन पटेल, महासचिव मनीष कुमार, धीरज गोस्वामी, जीवन कुमार सिंह, अनीश साही, संजय राय, अनुपम सागर, अंजनी कुमार, पंकज कुमार, वैशाली जिलाध्यक्ष पंकज पटेल, बंटी कुमार आदि मौजूद थे.