16 नयी सड़कों का प्रस्ताव भेजा पथ निर्माण विभाग ने
संवाददाता, पटनाराज्य में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अगस्त में आचार संहिता लागू होने की संभावना पूरी तरह से है. इस वजह से राज्य की कई विभागों में कार्यों को शुरू करा देने और इससे संबंधित राशि को स्वीकृत कराने की कवायद तेज हो गयी है. इसमें निर्माण से जुड़े विभागों की चिंता सबसे ज्यादा […]
संवाददाता, पटनाराज्य में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अगस्त में आचार संहिता लागू होने की संभावना पूरी तरह से है. इस वजह से राज्य की कई विभागों में कार्यों को शुरू करा देने और इससे संबंधित राशि को स्वीकृत कराने की कवायद तेज हो गयी है. इसमें निर्माण से जुड़े विभागों की चिंता सबसे ज्यादा है. पथ निर्माण विभाग ने अब तक सबसे ज्यादा 16 नयी सड़कों के निर्माण कराने के लिए राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव वित्त विभाग के पास भेजा है. वित्त विभाग ने इन पर सहमति देने से संबंधित कसरत शुरू कर दी है. राज्य में अलग-अलग स्थानों पर 16 नयी सड़कों के निर्माण के लिए करीब 250 करोड़ के राशि की जरूरत पड़ेगी. इसकी स्वीकृति देने पर वित्त विभाग विचार कर रहा है.इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग समेत अन्य विभागों ने भी अपनी-अपनी नयी योजना के अंतर्गत निर्धारित राशि स्वीकृत कराने से संबंधित प्रस्ताव भी वित्त विभाग को भेजा है. हालांकि अभी तक सबसे ज्यादा प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग की तरफ से ही प्राप्त हुआ है. इस तरह के प्रस्तावों में विनिर्माण से जुड़े विभागों की संख्या ज्यादा है. फिर भी पथ निर्माण विभाग को छोड़ कर अन्य विभागों से दो-तीन प्रस्ताव ही प्राप्त हुए हैं, जिनकी राशि बहुत ज्यादा नहीं है. वित्त विभाग की भी यह कोशिश है कि वह आचार संहिता के पहले इन प्रस्तावों को अंतिम सहमति दे दे. ताकि जनकल्याण से जुड़े ये कार्य किसी भी सूरत में नहीं रूके.