हाइ व प्लस टू के शिक्षकों को आज मिलेगा नियोजन पत्र
संवाददाता,पटना जिला पर्षद के हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत बुधवार को केबी सहाय बालक उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर में नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा. इसमें उन्हीं शिक्षकों को नियोजन पत्र बांटा जायेगा, जिन्होंने पूर्व की काउंसेलिंग में भाग लिया था. इसके तहत हाइस्कूल में 116 शिक्षक व प्लस टू […]
संवाददाता,पटना जिला पर्षद के हाइस्कूल व प्लस टू स्कूलों के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत बुधवार को केबी सहाय बालक उच्च विद्यालय शास्त्रीनगर में नियोजन पत्र का वितरण किया जायेगा. इसमें उन्हीं शिक्षकों को नियोजन पत्र बांटा जायेगा, जिन्होंने पूर्व की काउंसेलिंग में भाग लिया था. इसके तहत हाइस्कूल में 116 शिक्षक व प्लस टू के 58 शिक्षकों को नियोजन पत्र बांटा जायेगा. विदित हो कि जिला शिक्षा कार्यालय ने सात मई को हाइ व पल्स टू स्कूलों की 1029 सीटों के लिए नियोजन शिविर का आयोजन किया था. इसमें 174 लोगों की काउंसेलिंग की गयी थी,जिन्हें नियुक्ति पत्र नहीं बांटी गया थी. शेष 855 रिक्तियों को लंबित रखा गया है.