सात घंटे ठप रही बिजली की आपूर्ति
संवाददाता,पटना : मंगलवार को पेसू क्षेत्र के आरके नगर फीडर में सुबह सात बजे से बिना सूचना के काम हो रहा था,जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण कंकड़बाग के भोजपुर कॉलोनी, संजय नगर, पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, सीपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला व मीठापुर इलाकों में सुबह सात बजे से दो बजे तक […]
संवाददाता,पटना : मंगलवार को पेसू क्षेत्र के आरके नगर फीडर में सुबह सात बजे से बिना सूचना के काम हो रहा था,जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. इस कारण कंकड़बाग के भोजपुर कॉलोनी, संजय नगर, पूर्वी-पश्चिमी रामकृष्णा नगर, सीपारा, जय प्रकाश नगर, चांदपुर बेला व मीठापुर इलाकों में सुबह सात बजे से दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस सात घंटे में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक घंटा बिजली आपूर्ति की गयी. इससे लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण ऊमस से लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं,फुलवारी फीडर ढाई घंटे ब्रेक डाउन पर रहा,जिससे फुलवारीशरीफ और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. करबिगहिया ग्रिड से भी एक घंटा बिजली आपूर्ति बंद रही.