जदयू ने साफ कर दिया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में विकास को मुद्दा बनाया जायेगा. पार्टी ने विधानसभा वार कार्यकर्ता सम्मेलन के तहत मंगलवार को राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पार्टी के सांसद, सरकार क ेमंत्री और पूर्व सांसद व पूर्व मंत्रियों ने लोगों के समक्ष नीतीश सरकार के कामकाज की चर्चा की. पार्टी के प्रदेश महासचिव नवीन कुमार आर्य ने बताया कि हर घर दस्तक के तीसरे चरण का कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों शुरू किया गया. इस कार्यक्रम की लोकप्रियता और कार्यकत्र्ताओं की मांग पर इसे 10 अगस्त 2015 तक बढ़ा दिया गया है. पहले यह 30 जुलाई तक ही चलना था.
Advertisement
विकास होगा जदयू का चुनावी मुददा
पटना: राज्य के तीन करोड़ लोगों के घर तक पहुंचने की जदयू की घर-घर दस्तक का तीसरा चरण मंगलवार से आरंभ हो गया. इस चरण में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 26 जुलाई को वैशाली में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों के घरों में दस्तक देंगे. इसके पहले सीएम ने दस्तक […]
पटना: राज्य के तीन करोड़ लोगों के घर तक पहुंचने की जदयू की घर-घर दस्तक का तीसरा चरण मंगलवार से आरंभ हो गया. इस चरण में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे. मुख्यमंत्री 26 जुलाई को वैशाली में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे और लोगों के घरों में दस्तक देंगे. इसके पहले सीएम ने दस्तक के पहले चरण के कार्यक्रम में शामिल होकर पटना सिटी विधानसभा क्षेत्र के 20 से अधिक घरों में दस्तक दी था.
यहां हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन : सुगौली, गोविंदगंज, शिवहर,मधुबन, पिपरा, सुपौल,ठाकुरगंज, कोचाधामन, सिंहेश्वर, मधेपुरा, अलीनगर, गौराबौराम, दरौंदा, रघुनाथपुर, मोहनिया, रफीगंज, गोह, वारसलीगंज, गोविंदपुर और नवादा.
इन्होंने लिया हिस्सा : राज्य सरकार के मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्याम रजक, नरेंद्र नारायण यादव,बैजनाथ साहनी, रंजू गीता, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, जय कुमार सिंह, बीमा भारती, लेशी सिंह, विनोद यादव, नौशाद आलम, सांसद रामनाथ ठाकुर, अली अनवर, संतोष कुशवाहा, पूर्व सांसद अजरुन राय, मीना सिंह, विधान पार्षद विजय मिश्र, पूर्व विधान पार्षद संजय झा व मौलाना उमर आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement