जातिगत जनगणना को छोड़ेंगे नहीं, डायलूट कर रही भाजपा : लालू
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बताया कि जातिगत जनगणना रिपोर्ट के लिए लड़ाई छिड़ गयी है. भाजपा की किस्मत खराब है कि इलेक्शन में यह बात निकल गयी. चुनाव के पहले सामाजिक-आर्थिक व जातिगत जनगणना रिपोर्ट आ गयी. भाजपा चोरी में पकड़ी गयी. नरेंद्र मोदी, अमित शाह व सुशील मोदी को बताना पड़ेगा कि […]
भाजपा चोरी में पकड़ी गयी. नरेंद्र मोदी, अमित शाह व सुशील मोदी को बताना पड़ेगा कि पीठ पर बोरा ढोनेवाला 51 फीसदी मजदूर किस जाति का है. अगर भाजपा कहती है कि जातिगत रिपोर्ट में त्रुटि है तो वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जो रिपोर्ट जारी की, वह क्या है? यह बात कहां से आ गयी कि देश में कितने लोग गरीब हैं. एक-एक आदमी के घर, रोजगार, जाति के बारे में पूछकर रिपोर्ट तैयार की गयी है. गांव की तसवीर बदरंग है.
अगर कोई जाति रिपोर्ट में त्रुटि की बात करता है तो बतानेवाला उल्लू है और समझनेवाला नासमझ. भाजपा बोल दे कि वह रिपोर्ट जारी नहीं करेगी. दरअसल बात है कि भाजपा मामले को डायलूट करना चाहती है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार को अपने सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड में राजद के सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व विधान पार्षदों, जिलाध्यक्षों, के साथ राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों के साथ जातीय जनगणना को लेकर पार्टी की रणनीति व कार्यक्रम पर चर्चा की. लालू ने कहा कि भाजपा गरीबों के जले पेट पर नमक छिड़क रही है. इसी को लेकर पूरी लड़ाई की रूपरेखा तैयार की गयी है. बुधवार को अनुसूचित जाति व जनजाति के संगठनों द्वारा राजभवन मार्च किया जायेगा. गांधीमैदान में दिन के 11 बजे वह मार्च को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे.
इन सभी मुद्दों को पार्टी नेताओं को समझाया गया. इसे संसद में भी उठाया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में जगदानंद प्रसाद सिंह,डा रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूव्रे, अब्दुलबारी सिद्दीकी,मुंद्रिका सिंह यादव, इलियास हुसैन, कांति सिंह सहित सभी वरीय नेता मौजूद थे.