23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने किया अपना बचाव कहा, चन्दन विष व्यापत नहीं…

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों के बीच आज सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि बिहार का विकास मेरा एकमात्र एजेंडा है. ट्विटर पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में नीतीश ने यह बात कही है. इसके साथ ही जदयू-राजद गठबंधन पर विपक्ष […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों के बीच आज सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि बिहार का विकास मेरा एकमात्र एजेंडा है. ट्विटर पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में नीतीश ने यह बात कही है. इसके साथ ही जदयू-राजद गठबंधन पर विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए उन्होंने एक दोहा के माध्यम के कहा कि चंदन के पेड़ पर विषैले सांप लिपटे रहते हैं फिर भी चंदन का महत्व कम नहीं होता है.

गौरतलब है किबिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विटर पर आम लोगों के सवाल का जवाब देने की नयी पहल शुरू की है. इसी क्रम में एक ट्विट का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में विकास उनका हमेशा से मुख्य एजेंडा रहा है और आगे भी राज्य का विकास ही उनका एकमात्र एजेंडा रहेगा. राजद-जदयू गठबंधन को लेकर एक अन्य ट्विट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो रहीम उत्तम प्रकृति का करी सकत कुसंग, चंदन विष व्यापत नहीं, लिपटे रहत भुजंग. इस दोहा के माध्यम से एनडीए के नेताओं की ओर से लगातार किए जा रहे हमलों का जवाब देते हुए कहा कि चंदन का महत्व उनके आसपास विषैले सांप के लिपटे रहने के बावजूद कम नहीं होता है.

नीतीश ने स्पष्ट किया है कि वो विकास के अपने एजेंडे को जारी रखेंगे. इसके लिए वो पहले भी प्रयासरत थे और आगे भी प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने चंदन का मिसाल देते हुए साफ किया है कि उनकी नीयत पहले भी विकास करने का रहा है और आगे भी रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि विपक्षी की ओर से लगातार बदनाम करने से उनकी छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें