31 जुलाई तक हर हाल में खाली करना होगा ड्यूटी रूम

– ड्यूटी रूम खाली नहीं करने पर सैलरी और पेंशन रोका जायेगा – प्राचार्यों से मांगा गया पूरा ब्यौरा संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के द्वारा 31 जुलाई तक हर हाल में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी रूम खाली करने का निर्देश जारी किया है. कुलपति ने सभी प्राचार्यों को भी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 7:06 PM

– ड्यूटी रूम खाली नहीं करने पर सैलरी और पेंशन रोका जायेगा – प्राचार्यों से मांगा गया पूरा ब्यौरा संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के द्वारा 31 जुलाई तक हर हाल में सभी कर्मचारियों को ड्यूटी रूम खाली करने का निर्देश जारी किया है. कुलपति ने सभी प्राचार्यों को भी एक सूची प्रदान की है जिसमें सभी ड्यूटी रूम की जानकारी है. प्राचार्य को कहा गया है कि वे यह जांच करें कि किस ड्यूटी रूम में कौन का कर्मचारी रह रहा है और उसकी सूचना विवि को दें. विवि वैसे सभी कर्मचारियों का इस महीने का वेतन रोक देगी. इसके अतिरिक्त जो कर्मचारी रिटायर हैं और फिर भी ड्यूटी रूम में या किसी क्वार्टर में रह रहे हैं और उसे खाली नहीं कर रहे हैं उनका पेंशन रोका जायेगा. प्राचार्यों से इन सबका पूरा ब्यौरा मांगा गया है. हाईकोर्ट ने भी कैंपस से सभी अतिक्रमण और ड्यूटी रूम को खाली करने का आदेश दिया गया है. अतिक्रमण के लिए अभियान भी चला था. कुछ जगहों से अतिक्रमण हटाया गया लेकिन बाकी जगहों पर अतिक्रमण जस का तस है. वहीं मठ मंदिरों का भी अतिक्रमण वैसे ही है. वहां पर लोगों ने घर बना लिया है. इसके अतिरिक्त कई कर्मचारियों ने भी जहां-तहां अतिक्रमण कर लिया है. एनआईटी के पास गोलखपुर में करीब 20 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण बताया जाता है जिसे अभी तक चिंहित भी नहीं किया गया है. वहीं सैदपुर में भी अतिक्रमण अभियान चलाना अभी बाकी है. यूनिवर्सिटी इंजीनियर सचिन दयाल के अनुसार इन सब पर काम चल रहा है. एक एक सबपर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version