राजपाट : पूर्व सांसद मृदुला मिश्रा व एडवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य 25 को आयेंगी पटना
त्रपूर्व सांसद मृदुला मिश्रा व एडवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य 25 को आयेंगी पटना : पटना. अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य और पूर्व सांसद मृदुला मिश्रा 25 को पटना आयेंगी. वे पटना के गांधी संग्रहालय में एडवा के ‘ महिला हिंसा और कानून’ विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य […]
त्रपूर्व सांसद मृदुला मिश्रा व एडवा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य 25 को आयेंगी पटना : पटना. अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालिनी भट्टाचार्य और पूर्व सांसद मृदुला मिश्रा 25 को पटना आयेंगी. वे पटना के गांधी संग्रहालय में एडवा के ‘ महिला हिंसा और कानून’ विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रुप में शिरकत करेंगी. यह जानकारी बुधवार को एडवा की अध्यक्ष रामपरी ने दी. उन्होंने बताया कि सेमिनार में पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश और कई महिला नेत्रियां भी व्याख्यान देंगी. सेमिनार में जिलों से एडवा के 500 से अधिक कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.