26 को विस मार्च करेगी आरजेपी,सं
त्र26 को विस मार्च करेगी आरजेपी : पटना. जनता जगाओ अभियान के तहत चार सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनविकास पार्टी (डेमोक्रेटिक) 26 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी. नेतृत्व पार्टी संरक्षक अवधेश नंदन सिंह करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश नंदन यादव ने बताया कि सिपारा से जुलूस ्रमार्च विधानसभा गेट (शहीद स्मारक) तक जायेगा. […]
त्र26 को विस मार्च करेगी आरजेपी : पटना. जनता जगाओ अभियान के तहत चार सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय जनविकास पार्टी (डेमोक्रेटिक) 26 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी. नेतृत्व पार्टी संरक्षक अवधेश नंदन सिंह करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश नंदन यादव ने बताया कि सिपारा से जुलूस ्रमार्च विधानसभा गेट (शहीद स्मारक) तक जायेगा. इसमें डॉ अंजार अहमद रिजवी, राज किशोर सिंह यादव, नरेश गुप्ता, कमलेश पासवान, वृजनंदन राय, उपेंद्र प्रसाद, अनिल कुमार, अभय पासवान, प्रमोद शर्मा व गुंजन मौजूद रहेंगे.