बैंकों में सोना जमा कर ब्याज पाएं
स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को मंजूरी जल्दनयी दिल्ली : प्रस्तावित स्वर्ण मौद्रिकरण योजना पर सरकार अगले कुछ एक सप्ताह मंे मंजूरी दे सकती है. इस योजना में लोगों को अपने पास पड़े सोने को बैंकों मंे जमा कराने का अवसर दिया जायेगा और उस पर उन्हें ब्याज दिया जायेगा और ब्याज आय टैक्स मुक्त रखी जायेगी. […]
स्वर्ण मौद्रिकरण योजना को मंजूरी जल्दनयी दिल्ली : प्रस्तावित स्वर्ण मौद्रिकरण योजना पर सरकार अगले कुछ एक सप्ताह मंे मंजूरी दे सकती है. इस योजना में लोगों को अपने पास पड़े सोने को बैंकों मंे जमा कराने का अवसर दिया जायेगा और उस पर उन्हें ब्याज दिया जायेगा और ब्याज आय टैक्स मुक्त रखी जायेगी. सूत्रांे ने कहा कि स्वर्ण मौद्रिकरण योजना पर कैबिनेट नोट जारी किया जा चुका है. कुछ सप्ताह मंे इसे मंजूरी देने पर विचार होगा. सूत्रांे ने कहा कि योजना में ब्याज दर सहित कई प्रस्ताव अभी विचार विमर्श चल रहा है.इस योजना का मसौदा मई मंे घोषित किया गया था. इसमें बैंकांे को भी प्रोत्साहन देने का प्रस्ताव है और व्यक्तियों और संस्थानों को न्यूनतम 30 ग्राम तक सोना भी बैंक मंे जमा करने की छूट दी जा सकती है. प्रस्ताव है कि योजना में ब्याज आय पर आयकर व पूंजी लाभकर की छूट हो. माना जाता है कि भारतीयांे के पास करीब 20,000 टन सोना बिना इस्तेमाल के पड़ा है. मौजूदा बाजार भाव पर इस सोने का मूल्य 60 लाख करोड़ रुपये बैठता है. भारत दुनिया मंे सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. यहां हर साल 800 से 1,000 टन सोने का आयात किया जाता है.दिशानिर्देशांे के मसौदे के अनुसार किसी व्यक्ति के पास यदि फालतू सोना पडा है तो वह भारतीय मानक ब्यूरो :बीआईएस: के हॉलमार्किंग कंेद्रांे से इसका मूल्यांकन करा सकता है. बैंकांे मंे कम से कम एक साल के लिए स्वर्ण बचत खाता खोल सकता है और नकद या सोने की इकाई के रुप मंे ब्याज पा सकता है.