रसायनों के बारे में जानेंगे स्टूडेंट्स

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअब कॉलेज व स्कूल में स्टूडेंट्स को रसायनों के हानिकारक पहलुओं से अवगत कराया जायेगा. इसके लिए यूजीसी ने निर्देश जारी कर दिया है. यूजीसी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी सभी स्टूडेंट्स को रासायनिक निरस्त्रीकरण से अवगत करायें. यूजीसी सचिव प्रो जसपाल एस संधू ने पत्र जारी कर कहा है कि नेशनल आथॉरिटी केमिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 8:06 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाअब कॉलेज व स्कूल में स्टूडेंट्स को रसायनों के हानिकारक पहलुओं से अवगत कराया जायेगा. इसके लिए यूजीसी ने निर्देश जारी कर दिया है. यूजीसी ने कहा है कि यूनिवर्सिटी सभी स्टूडेंट्स को रासायनिक निरस्त्रीकरण से अवगत करायें. यूजीसी सचिव प्रो जसपाल एस संधू ने पत्र जारी कर कहा है कि नेशनल आथॉरिटी केमिकल वेपन कंवेंशन ने निर्णय किया है कि स्टूडेंट्स में रासायनिक निरस्त्रीकरण के प्रति जागरूकता फैलायी जाये. इसके लिए स्कूल व कॉलेज सिलेबस के साथ-साथ उसके प्रैक्टिकल पर काफी काफी ध्यान दे. ताकि स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल स्तर पर वैज्ञानिक नियमों का अध्ययन करते समय ये जान ले कि विभिन्न रसायन किस तरह से समूची मानवता के लिए फायदेमंद व हानिकारक हो सकता है. बीडी कॉलेज में साइंस के प्रो सुनीत सिंह कहते है कि इससे स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा. प्रैक्टिकल में तेजी भी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version