नाला व सड़क निर्माण को लेकर लगता रहा जाम (पटना सिटी की खबर)
पटना सिटी . आलमगंज थाना के सामने अशोक राज पथ पर धंसे नाला व सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. दरअसल मामला यह है कि नाला व सड़क निर्माण के लिए निर्माण स्थल के दोनों तरफ से बांस/बल्ला लगा कर बंद कर दिया गया है. इस वजह से […]
पटना सिटी . आलमगंज थाना के सामने अशोक राज पथ पर धंसे नाला व सड़क निर्माण को लेकर बुधवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. दरअसल मामला यह है कि नाला व सड़क निर्माण के लिए निर्माण स्थल के दोनों तरफ से बांस/बल्ला लगा कर बंद कर दिया गया है. इस वजह से गायघाट से पश्चिम दरवाजा की ओर चलने ऑटो व अन्य वाहन का मार्ग गुलजारबाग खेल मैदान से होकर आलमगंज थाना के रास्ते भद्र घाट निकाला जा रहा था. इस कारण जाम की स्थिति बनी हुई थी. इधर जाम की समस्या ज्यादा गंभीर होने पर ऑटो चालकों ने शेरशाह पथ से मीना बाजार के रास्ते वाहन परिचालन किया इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.