25 प्रतिशत भी नहीं बंटे राशन-केरोसिन कूपन

— सिर्फ खगडि़या व मधेपुरा में बंटे 50 प्रतिशत कूपन संवाददाता,पटना राज्य सरकार के कूपन से राशन-केरोसिन वितरण का निर्णय पहले ही माह में धीमा पड़ गया. जिलों में समय पर कूपन बंटा ही नहीं है. इस कारण लोगों को जुलाई का राशन-केरोसिन जुलाई में ही मिलना असंभव हो गया है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:06 PM

— सिर्फ खगडि़या व मधेपुरा में बंटे 50 प्रतिशत कूपन संवाददाता,पटना राज्य सरकार के कूपन से राशन-केरोसिन वितरण का निर्णय पहले ही माह में धीमा पड़ गया. जिलों में समय पर कूपन बंटा ही नहीं है. इस कारण लोगों को जुलाई का राशन-केरोसिन जुलाई में ही मिलना असंभव हो गया है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को तेजी से कूपन वितरण के निर्देश का भी असर नहीं पड़ा. विभागीय अधिकारी ने बताया कि विभागीय सचिव और मंत्री के लगातार दबाव और नियमित समीक्षा के बावजूद मुश्किल से 25 प्रतिशत कूपन का वितरण हो सका है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि खगडि़या व मधेपुरा समेत कुछ ही ऐसे जिले हैं जहां लगभग 50 प्रतिशत कूपन वितरण हुआ है. ऐसे में राज्य के अधिकतर जिलों में लोगों को कूपन के अभाव में राशन और केरोसिन नहीं मिल सकेगा. विभागीय मंत्री श्याम रजक ने कहा कि कूपन वितरण तेज कर दिया गया है. जल्द ही कूपन वितरण के काम को पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को हरहाल में जुलाई का अनाज जुलाई में ही कूपन के माध्यम से दिया जायेगा. इसके लिए अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं. समय पर कूपन वितरण नहीं होने पर उन्होंने कहा कि विधान परिषद चुनाव के कारण विलंब हुआ. अब वैसी समस्या नहीं है. कूपन वितरण की समीक्षा आज . विभागीय मंत्री श्याम रजक ने कहा कि गुरुवार को कूपन वितरण की समीक्षा की जायेगी. इसके लिए सभी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को समीक्षा में शामिल होने का निर्देश दिया गया है. रजक ने कहा कि जुलाई का कूपन और अनाज का वितरण इसी माह में पूरा करने के साथ-साथ अगले माह से इसका नियमित वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version