आज से कलमबंद हड़ताल करेंगे एडहॉक इंटरकर्मी
संवाददाता,पटना समायोजन और नियमित करने की मांग को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक एडहॉक कर्मी गुरुवार को कलम बंद हड़ताल करेंगे. साथ ही तीन अगस्त से हड़ताल पर जायेंगे. 27 जुलाई को सामूहिक अवकाश और 29 जुलाई को समिति के घेराव का निर्णय लिया गया है. संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने […]
संवाददाता,पटना समायोजन और नियमित करने की मांग को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक एडहॉक कर्मी गुरुवार को कलम बंद हड़ताल करेंगे. साथ ही तीन अगस्त से हड़ताल पर जायेंगे. 27 जुलाई को सामूहिक अवकाश और 29 जुलाई को समिति के घेराव का निर्णय लिया गया है. संघ के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सभी इंटर कर्मियों का समायोजन कर दिया गया है लेकिन करीब 248 एडहॉक कर्मियों को छोड़ दिया गया है. इसमें फोर्थ ग्रेड कर्मी, रूटीन क्लर्क, सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि समिति के अध्यक्ष ने सात फरवरी को ही वार्ता में कहा था कि चार महीने में हमारी मांगों पर विचार कर कोई निर्णय लिया जायेगा, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. इसलिए संघ ने आंदोलन का निर्णय लिया है.