सात को काम ठप करेंगे विवि-कॉलेज शिक्षक
पटना. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर संगठन ने देश के विवि और कॉलेजों में सात अगस्त को राष्ट्रव्यापी ‘ काम ठप करो ‘ आंदोलन करने की घोषणा की है. संगठन ने उसी दिन जंतर-मंतर दिल्ली में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. एआइफुक्टो के राष्ट्रीय सचिव डॉ अरुण […]
पटना. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर संगठन ने देश के विवि और कॉलेजों में सात अगस्त को राष्ट्रव्यापी ‘ काम ठप करो ‘ आंदोलन करने की घोषणा की है. संगठन ने उसी दिन जंतर-मंतर दिल्ली में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है. एआइफुक्टो के राष्ट्रीय सचिव डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने व सरकार की उच्च शिक्षा के प्रति नकारात्मक व उपेक्षापूर्ण नीतियों के खिलाफ ‘सीज वर्क’ तथा ‘भूख हड़ताल’ जैसे आंदोलन का फैसला किया गया है. संगठन की सातवीं यूजीसी वेतन पुनरीक्षण समिति के अविलंब गठन करने समेत 11 सूत्री मांग है.