टाटा मोटर्स का मुफ्त मॉनसून जांच कैंप 28 से, विज्ञापन

संवाददाता,पटना टाटा मोटर्स का मुफ्त मॉनसून जांच कैंप 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. समापन दो अगस्त को होगा. कैंप 293 शहरों में स्थित 585 वर्कशॉप में होगा. कैंप में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों और यूटिलिटी वाहन मालिकों को इस सेवा का लाभ मिलेगा. ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:06 PM

संवाददाता,पटना टाटा मोटर्स का मुफ्त मॉनसून जांच कैंप 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. समापन दो अगस्त को होगा. कैंप 293 शहरों में स्थित 585 वर्कशॉप में होगा. कैंप में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों और यूटिलिटी वाहन मालिकों को इस सेवा का लाभ मिलेगा. ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के मकसद से कंपनी ने 25 से अधिक आपूर्तिकर्ताओं से गठजोड़ किया है. ये एसेसरीज,लुब्रिकेंट और अन्य मूल्यवर्धित सेवाओं पर 10 फीसदी तक की छूट देंगे. कंपनी नि:शुल्क टॉप वॉश, व्हेकिल चेकअप व बैटरी बदलने पर 1000 रुपये तक की छूट और रोड साइट असिस्टेंस पॉलिसी की पेशकश करेगी.

Next Article

Exit mobile version