छठा टॉपर बना है एनएसआइटी का स्टूडेंट्स

पटनानेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआइटी)के स्टूडेंट्स किशन राज एवं सद्दाम खान ने बेहतर प्रदर्शन किया है. दोनों स्टूडेंट्स वर्ष 2011-15 के फाइनल परीक्षा में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी सरकार एवं निजी कॉलेजों में छठा स्थान प्राप्त कर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम ऊंचा किया है. स्टूडेंट्स ने इसका श्रेय अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 10:06 PM

पटनानेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआइटी)के स्टूडेंट्स किशन राज एवं सद्दाम खान ने बेहतर प्रदर्शन किया है. दोनों स्टूडेंट्स वर्ष 2011-15 के फाइनल परीक्षा में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत सभी सरकार एवं निजी कॉलेजों में छठा स्थान प्राप्त कर नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम ऊंचा किया है. स्टूडेंट्स ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व कॉलेज प्रबंधन को दिया. कॉलेज प्रबंधन ने सभी स्टूडेंट्स से मुलाकात कि और धन्यवाद दिया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की. संस्था के सचिव मदन मोहन ने कहा कि कॉलेज के टॉपर छात्रों को आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत होगी तो, उसे हर संभव मदद किया जायेगा. टॉपर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज को आगे ले जाने में यहां के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इसके साथ और बेहतर शिक्षा देने के लिए देश के बेहतर संस्थान से और भी अधिक शिक्षकोंं को लाया जायेगा, ताकि किसी भी शिक्षण संस्थान से बेहतर शिक्षा यहां के छात्रों को मिले. यहां देश के कई नामी कंपनियों आकर स्टूडेंट्स को जॉब दे चुकी है. 360 स्टूडेंट्स में 230 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिल गया है, जो बिहार में रिकॉर्ड है. कैंपस में रिसर्च व डेवलपमेंट कार्य के लिए सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है. इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्ट डॉ शेओजी सिंह, रजिस्ट्रार कृष्ण मुरारी ने स्टूडेंट्स को धन्यवाद दिया और भविष्य में मेहनत करने के लिए प्रेरित किया.

Next Article

Exit mobile version