घरेलू विवाद में पति की हत्या

बिहारशरीफ. पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने की घटना हुई है. इस बाबत मृतक की मां ने बहू के खिलाफ कांड दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. घटना जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के हिंदूपुर गांव में मंगलवार की देर रात हुई. पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह मृतक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

बिहारशरीफ. पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने की घटना हुई है. इस बाबत मृतक की मां ने बहू के खिलाफ कांड दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. घटना जिले के छबिलापुर थाना क्षेत्र के हिंदूपुर गांव में मंगलवार की देर रात हुई. पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह मृतक का शव उसके घर के एक कमरे से बरामद किया गया है. छबिलापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का कारण पारिवारिक कलह हो सकता है. मृतक की मां जोगेश्वरी देवी ने पुलिस को दिये अपने आवेदन में बताया है कि एक वर्ष पूर्व अपने पुत्र दीपू मिस्त्री की शादी सुमन देवी से करायी थी. शादी के बाद से ही उसकी बहू घर में बेवजह कलह व मारपीट करती थी. मंगलवार की संध्या बहू द्वारा ही हमारे पुत्र की हत्या गरदन में रस्सी फंसा कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version